भारतवर्ष विविधता से भरा एक देश हैं, जहां विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के एक्तव के अनोखे दर्शन होते हैं. साथ ही विविधता से भरे उत्सवों से सजी हमारी भूमि हमें स्मरण कराती है कि हम अनेक होकर भी एक हैं. अनेकता में एकता का ऐसा ही प्रतीक उत्सव है “बैसाखी”, जो हम प्रत्येक वर्ष 13 या 14 अप्रैल को मनाते हैं. खेतों में रबी की पकी हुई फसल जब सोने सी की आभा लिए चमकती है, तो हमारे किसान भाइयों के चेहरों पर भी खुशियों की लहर दमक उठती है.
देश भर में विविध
विविध नामों से मनाया जाने वाला यह त्यौहार बेहद विशेष है क्योंकि पर्व कोई भी हो,
वह हमें आपस में जुड़ना सिखाता है, आपसी प्रेम और सद्भावना के मार्ग पर चलते हुए
आत्मउन्नति के साथ साथ सामाजिक प्रगति की भी सीख देता है.
मेरे एवं समस्त समाजवादी परिवार की ओर से आप सभी को बैसाखी के सुन्दर पर्व की हार्दिक बधाइयाँ. यह त्यौहार आप सभी देशवासियों के जीवन में नूतनता का संचार करे. मैं आशा करता हूं कि आप सभी की बैसाखी शुभ और मंगलमय हो.आपका पार्षद
सैयद यावर हुसैन "रेशु"
नेता पार्षद दल, लखनऊ